County Ground Bristol Pitch Report in Hindi | County Ground Pitch Report

County Ground Bristol Pitch Report in Hindi: आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं। जितने भी क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते थे। कि कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है या फिर गेंदबाजों को और इस मैदान पर टेस्ट, वनडे और टी20 के रिकॉर्ड कैसे हैं तो आज हम आपको इन सभी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

आपको बता दें कि कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल का यह मैदान इंग्लैंड में स्थित है। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए कैसी है और इस मैदान पर अभी तक कितने मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके बारे में बताएंगे इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको County Ground Bristol Pitch Report in Hindi की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

ये भी पढ़ें :- Pallekele Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

County Ground Bristol Pitch Report in Hindi Highlights

मैदान का नामकंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम, ब्रिस्टल
पोस्ट का प्रकारCounty Ground Bristol Pitch Report in Hindi
स्टेडियम की स्थापनासन 1989
दर्शकों के बैठने की क्षमता15,000 से अधिक
किस देश में स्थित है?इंग्लैंड

कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में स्थित है इस स्टेडियम की स्थापना सन 1989 में हुई थी। इस स्टेडियम में एक साथ 15000 से अधिक दर्शन बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको County Ground Bristol Pitch Report in Hindi बताने वाले हैं।

County Ground Bristol Pitch Report in Hindi

County Ground Bristol Pitch Report in Hindi: अगर हम बात करें कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की तो इस स्टेडियम में पिछले जितने भी मुकाबले खेले गए हैं। उनमें बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती देखी गई है क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजों को शुरुआत से लेकर आखिरी तक अच्छी मदद मिलती है। वैसे दूसरी पारी में बल्लेबाज और ज्यादा अच्छा खेल सकते हैं।

County Ground Bristol Batting or Bowling Pitch

बल्लेबाजी (Batting): अगर हम बात करें इस मैदान पर बल्लेबाजी की तो इस इस पर बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती है। मतलब यहां पर बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं और एक बेहतरीन बल्लेबाज यहां पर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है।

गेंदबाजी (Bowling): अगर हम बात करें इस मैदान पर गेंदबाजी की तो इस पिच पर गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है मतलब साफ है कि यहां पर गेंदबाजों को सही दिशा में गेंदबाजी करने की जरूरत है। अगर गेंदबाजी सही से गेंदबाजी नहीं करता तो बल्लेबाज, गेंदबाजों का बुरा हाल कर सकते हैं और लंबे लंबे शॉर्ट्स लगा सकते हैं। इस मैदान पर ज्यादातर बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन देखा गया है।

County Ground Bristol ODI Records

County Ground Bristol Pitch Report in Hindi: इस मैदान पर अभी तक कुल 17 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं। तो वहीं सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं।

अगर आंकड़े देखे जाएं तो इस मैदान पर ज्यादा मुकाबला दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर 369 रनों का है और सबसे कम स्कोर 92 रनों का है इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 242 रनों का है।

वनडे मैच17 मैच
पहले बल्लेबाजी से जीत07 मैच
सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी से जीत10 मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर242 रन
अधिकतम स्कोर369 रन
न्यूनतम स्कोर92 रन

County Ground Bristol T20 Records

County Ground Bristol Pitch Report in Hindi: कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल के इस मैदान पर अभी तक कुल 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 03 मुकाबले जीते हैं। तो वहीं सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 03 मुकाबले जीते हैं।

इंग्लैंड के इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 184 रनों का है और इस मैदान पर अधिकतम स्कोर 234 रन बनाया गया है इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 136 रन का बना है।

टी-20 मैच06 मैच
पहले बल्लेबाजी से जीत03 मैच
सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी से जीत03 मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए ओसत को184 रन
अधिकतम स्कोर234 रन
न्यूनतम स्कोर136 रन
County Ground Bristol Pitch Report in Hindi
County Ground Bristol Pitch Report in Hindi

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी क्रिकेट फ्रेंड्स को इंग्लैंड में स्थित कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम के बारे में बताया है। इसी प्रकार हम आपको सभी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की जानकारी सबसे पहले देते हैं उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी और आप कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में जान पाए होंगे अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to County Ground Bristol Pitch Report in Hindi

कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम कहां पर स्थित है?

अगर हम बात करें कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम की तो यह स्टेडियम इंग्लैंड के ब्रिस्टल में स्थित है।

कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम की स्थापना कब हुई थी?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इंग्लैंड में स्थित कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम की स्थापना कब हुई थी। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेडियम की स्थापना सन् 1989 में की गई थी।

कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता कितनी है?

अगर हम बात करें कंट्री ग्राउंड ब्रिस्टल स्टेडियम की तो इस मैदान पर एक साथ 15,000 से अधिक दर्शक बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

Leave a Comment