Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler | एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler: नमस्कार दोस्तों अगर आप सभी भी क्रिकेट फैंस हैं और क्रिकेट के सभी जानकारी सबसे पहले जानना चाहते हैं। अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler कौन से हैं तो आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट किन गेंदबाजों ने निकाली है।

अगर आप भी एशिया कप का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार बहुत जल्दी खत्म होने वाला है क्योंकि आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार एशिया कप अगस्त 2023 में करवाया जाएगा।

लेकिन अगर आपके मन में भी एक ख्याल आ रहा है की Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler कौन से हैं। तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं उम्मीद करते हैं कि आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें :- Asia Cup Kitne Saal Mein Hota Hai

Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler Overview

टूर्नामेंट का नामएशिया कप (Asia Cup)
पोस्ट का प्रकारAsia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler
एशिया कप में किस देश के खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट ली है?श्रीलंका
एशिया कप की शुरुआतसन 1984
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाजमुथैया मुरलीधरन

Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Gendbaj | Asia Cup Top 10 Wicket Taker

Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler: दोस्तों एशिया का 16वा एडिशन इस साल अगस्त 2023 में होने वाला है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन से हैं। तो नीचे हम आपको टॉप 10 गेंदबाज बताने वाले हैं जिन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट ली है।

गेंदबाजपारीविकेट
मुथैया मुरलीधरन2430
लसिथ मलिंगा1429
अजंता मेंडिस0826
सईद अजमल1225
चमिंडा वास1923
इरफान पठान1222
सनत जयसूर्या2122
अब्दुर रज्जाक1822
रविंद्र जडेजा1419
शाकिब अल हसन1319

Asia Cup Mein Sabse Jyada Wickets Lene Wale Top 10 Bowler

Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler: अगर आप भी क्रिकेट फैंस है और आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है तो आज हम आपको एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज बताने वाले हैं।

हमने आपको एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की नाम बताए हैं। जिसमें सबसे ऊपर नाम मुथैया मुरलीधरन है जोकि श्रीलंका के खिलाड़ी हैं। जिन्होंने कुल 24 पारियों में 30 विकेट लेकर एशिया कप में टॉप पर जगह बना रखी है। वही सबसे नीचे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं जिन्होंने 13 पारियों में 19 विकेट ले रखी है।

Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wala Bowler | एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler: अगर हम बात करें एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की तो इसमें सबसे ऊपर नाम श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का आता है। मुरलीधरन ने अभी तक कुल 24 पारियां खेली हैं। जिसमें मुरलीधरन ने 30 विकेट निकालकर एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर रखी है और इसी के साथ मुरलीधरन ने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने की दौड़ में सबसे ऊपर बने हुए हैं।

Asia Cup Me Sabse Kam Wicket Lene Wale Bowler | एशिया कप में सबसे कम विकेट लेने वाला गेंदबाज

Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler: अगर आप यह जानना चाहते हैं कि एशिया कप में सबसे कम विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं। तो आपको बता दें इसमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दसवें स्थान पर आते हैं। तो वहीं भारत के रविंद्र जडेजा नौवें स्थान पर आते हैं। जिन्होंने एशिया कप में 19-19 विकेट ले रखी हैं।

Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler
Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler

दोस्तों इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानकारी देना था लेकिन इस पोस्ट में हमने आपको एशिया कप में सबसे ज्यादा कम विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं इसके बारे में भी जानकारी दी है।

अंतिम शब्द :-

आज की यह पोस्ट आप सभी क्रिकेट फैंस के लिए थी जितने भी क्रिकेट फैंस जानना चाहते थे। कि Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler कौन से हैं। तो हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि हमारी दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

दोस्तों आशा करते हैं कि हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to Asia Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर कौन हैं?

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन है। जिन्होंने 24 पारियों में 30 विकेट ली है मुरलीधरन श्रीलंका के खिलाड़ी हैं।

एशिया कप में सबसे कम विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन सा है?

ऐसे कप में सबसे कम विकेट लेने वाला गेंदबाज बांग्लादेश के शाकिब अल हसन है जिन्होंने 13 पारियों में कुल 19 विकेट ली हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन से हैं?

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 05 गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन, लसिथ मलिंगा, अजंता मेंडिस, सईद अजमल, चमिंडा वास है।

एशिया कप में इंडिया के खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा कितने विकेट ली है?

एशिया कप में इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। एशिया कप में रविंद्र जडेजा ने 14 पारियों में 19 विकेट ली है और वह इसे एशिया कप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में नौवें स्थान पर मौजूद हैं।

Leave a Comment