Providence Stadium Pitch Report in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं। यह स्टेडियम वेस्टइंडीज में स्थित है जितने भी क्रिकेट फैंस प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं।
कि इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है या फिर गेंदबाजों को तो आज हम आप सभी क्रिकेट फैंस को गुयाना शहर में स्थित प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Providence Stadium Pitch Report in Hindi की पूरी जानकारी देंगे।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम (Providence Cricket Stadium) वेस्टइंडीज के गुहाना शहर में स्थित है। प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना सन 2006 में की गई थी। गुयाना के इस क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ 15000 से अधिक लोग बैठकर एक साथ मैच देख सकते हैं। आज हम आपको प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम, गुयाना पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें :- Pallekele Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
Providence Stadium Pitch Report in Hindi Highlights
मैदान का नाम | Providence Cricket Stadium |
पोस्ट का प्रकार | Providence Stadium Pitch Report in Hindi |
स्थापना | सन 2006 |
लोगों की बैठने की क्षमता | 15000 |
किस देश में है? | वेस्टइंडीज |
स्टेडियम का पता | गुयाना, वेस्टइंडीज |
Providence Stadium Pitch Report in Hindi
Providence Stadium Pitch Report in Hindi: अगर हम बात करें प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में तो इस मैदान की पिच धीमी रहती है। इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आती और स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है।
इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज खेल के शुरुआती ओवरों में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम के इस मैदान पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मैदान पर नए गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है।
प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच और धीमी होती जाती है। दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
Providence Cricket Stadium Pitch Report in Hindi | Guyana National Stadium
Providence Stadium Pitch Report in Hindi: प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम का यह मैदान गुयाना में स्थित है। प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण सन 2006 में हुआ था। इसके निर्माण में बीसीसीआई ने आर्थिक रूप से वेस्टइंडीज बोर्ड की काफी सहायता भी की थी।
प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम को गुयाना नेशनल स्टेडियम के नाम से भी जाना चाहता है इस स्टेडियम को पहले गुयाना नेशनल स्टेडियम के नाम से ही जाना जाता था। इस स्टेडियम पर पहला विश्व कप मुकाबला सन 2007 में आयोजित करवाया गया था।
Providence Cricket Stadium Test Records
Providence Stadium Pitch Report in Hindi: प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम के इस मैदान पर अभी तक कुल 2 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इसीलिए ज्यादातर टीम टेस्ट मैचों में इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेती हैं।
कुल टेस्ट मैच | 02 मैच |
पहले बल्लेबाजी से जीत | 02 मैच |
सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी से जीत | 00 |
पहली इनिंग में औसत स्कोर | 351 रन |
दूसरी इनिंग में औसत स्कोर | 220 रन |
तीसरी इनिंग में औसत स्कोर | 196 रन |
चौथी इनिंग में औसत स्कोर | 246 रन |
अधिकतम स्कोर | 476/8 (SL vs WI) |
न्यूनतम स्कोर | 152/10 (WI vs PAK) |
Providence Cricket Stadium ODI Records
Providence Stadium Pitch Report in Hindi: प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम के इस मैदान पर अभी तक कुल 25 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें 13 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में जीते हैं तो वहीं, सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मुकाबले जीते हैं।
कुल वनडे मैच | 25 मैच |
पहले बल्लेबाजी से जीत | 13 मैच |
सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी जीत | 11 मैच |
पहली इनिंग में औसत स्कोर | 215 रन |
सेकंड इनिंग में औसत स्कोर | 192 रन |
अधिकतम स्कोर | 309/06 (WI vs PAK) |
न्यूनतम स्कोर | 98/10 (WI vs PAK) |
Providence Cricket Stadium T20 Records
Providence Stadium Pitch Report in Hindi: प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम के इस मैदान पर अभी तक कुल 27 से T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं तो वहीं सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं।
कुल टी-20 मैच | 27 मैच |
पहले बल्लेबाजी से जीत | 13 मैच |
सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी से जीत | 10 मैच |
पहली इनिंग में औसत स्कोर | 122 रन |
सेकंड इनिंग में औसत स्कोर | 93 रन |
अधिकतम स्कोर | 194/05 (NDW vs NZW) |
न्यूनतम स्कोर | 46/10 (BANW vs WIW) |
सारांश :-
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको वेस्टइंडीज के गुयाना में स्थित Providence Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में बताया है। जितने भी क्रिकेट प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते थे तो आज हमने आपको इसकी बारे में पूरी जानकारी दी है।
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारी दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
FAQs- Related to Providence Stadium Pitch Report in Hindi
प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है?
प्रोविडेंट क्रिकेट स्टेडियम वेस्टइंडीज के गुयाना शहर में स्थित है।
प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना कब हुई थी?
प्रोविडेंट क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना सन 2006 में हुई थी और इस स्टेडियम में पहला मुकाबला 2007 में खेला गया था।
प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में कितने दर्शक मैच देख सकते हैं?
अगर हम बात करें प्रोविजंस क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता की तो इस मैदान पर एक साथ 15,000 से अधिक दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं।