Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi | Indore Cricket Stadium Pitch Report

Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: जितने भी क्रिकेट फैंस इंदौर में स्थित होलकर क्रिकेट स्टेडियम के बारे में जानना चाहते हैं उन सभी को आज हम होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पूरी पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं इस स्टेडियम की स्थापना वर्ष 1990 में की गई थी।

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में लगभग एक साथ 30,000 से अधिक दर्शक बैठ कर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं इस स्टेडियम को पहले महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है आज हम आपको Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में बताने वाले हैं।

यह भी जाने :- Gaddafi Stadium Pitch Report in Hindi

Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi Highlights

स्टेडियमहोलकर क्रिकेट स्टेडियम
स्टेडियम का पुराना नाममहारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड
पोस्ट का प्रकारHolkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
स्टेडियम किस देश में है?भारत में
स्टेडियम की स्थापनासन 1990 में
दर्शन के बैठने की क्षमतालगभग 30000
शहरइंदौर, मध्यप्रदेश, भारत

Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi | Indore Pitch Report

Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: अगर हम इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर हमेशा से हाई स्कोरिंग मुकाबला होते रहे हैं।

इस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करने में बल्लेबाजों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता। इस मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने अपना दोहरा शतक भी बनाया है।

Holkar Cricket Stadium Batting or Bowling

Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: इंदौर के एक मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर शुरुआती ओवरों में अच्छी मदद मिलती है क्योंकि शुरुआत में ग्राउंड की सतह से थोड़ा बहुत उछाल मिल सकता है अगर सटीक गेंदबाजी की जाए तो तेज गेंदबाज पावरप्ले में विगत निकलते देख सकते हैं।

हालांकि, देखा जाए तो इस मैदान पर ज्यादातर मदद बल्लेबाजों को ही मिलती है। इस पिच पर बड़े-बड़े स्कोर बनाए गए हैं और भारत ने अपना वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 418 रन भी इसी मैदान पर बनाया था। इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 320 रनों का है। इस मुकाबले में होने वाले वनडे मुकाबला हाई स्कोरिंग रहने वाला है।

Holkar Cricket Stadium Test Records

Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: इंदौर के एक मैदान पर अभी तक कुल तीन टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है और दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबले जीते हैं। अगर देखा जाए तो इस मैदान पर ज्यादा मुकाबले दूसरी से इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

इस मैदान पर टेस्ट मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 272 रनों का है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 329 रन तीसरी पारी का औसत स्कोर 197 रन और चौथी पारी का औसत स्कोर 115 रन का है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा 557 रन भारत ने बनाए हैं।

कुल टेस्ट मैच03 मैच
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते01 मैच
दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते02 मैच
पहली पारी का औसत स्कोर272 रन
दूसरी पारी का औसत स्कोर329 रन
तीसरी पारी का औसत स्कोर197 रन
चौथी पारी का औसत स्कोर115 रन
सर्वाधिक स्कोर557

Holkar Cricket Stadium ODI Records

Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: होलकर क्रिकेट स्टेडियम के इस मैदान पर अभी तक कुल 6 एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से चार मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और दो मुकाबले सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं देखा जाए तो ज्यादा मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

मोहाली के इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 320 रनों का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 266 रनों का है। इस मैदान पर अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर 418 रनों का है जो कि भारत ने बनाया था और इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 225 रनों का है।

कुल वनडे मैच06 मैच
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते04 मैच
सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते02 मैच
पहली पारी का औसत स्कोर320 रन
दूसरी पारी का औसत स्कोर266 रन
सर्वाधिक स्कोर418 रन
सबसे कम स्कोर225 रन

Holkar Cricket Stadium T20 Records

Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर अभी तक कुल 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 2 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 1 मैच सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता हैं और देखा जाए तो ज्यादा मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में जीते हैं।

मोहाली के इस मैदान पर टी20 मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 209 रनों का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 164 रनों का है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर 260 रनों का भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था और इस मैदान पर सबसे कम स्कोर श्रीलंका ने 172 रन का बनाया था।

कुल टी20 मैच03 मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत02 मैच
सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए जीत01 मैच
पहली पारी का औसत स्कोर209 रन
दूसरी पारी का औसत स्कोर164 रन
सर्वाधिक स्कोर260 रन
सबसे कम रन172 रन

निष्कर्ष :-

आज का यह आर्टिकल उन सभी क्रिकेट फैंस के लिए था। जितने भी क्रिकेट फैंस इंदौर शहर में स्थित होलकर क्रिकेट स्टेडियम के बारे में जानना चाहते थे इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी और आप यह जान पाएं होंगे कि होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसी है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs- Holkar Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

होलकर क्रिकेट स्टेडियम कहां पर है?

होलकर क्रिकेट स्टेडियम भारत में स्थित है यह स्टेडियम भारत के इंदौर शहर में मौजूद है।

होलकर क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना कब हुई थी?

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना सन 1990 में हुई थी।

होलकर क्रिकेट स्टेडियम किस देश में है?

होलकर क्रिकेट स्टेडियम भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में स्थित है।

Leave a Comment