The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी क्रिकेट फैंस का हमारे इस नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम आपको डबलिन के द विलेज क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं जितने भी फैंस The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में जानना चाहते थे तो आज हम आपको इसकी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको द विलेज डबलिन क्रिकेट स्टेडियम के बारे में बताएंगे कि इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है या फिर गेंदबाजों को और इस पिच पर कप्तान टॉस जीतकर क्या फैसला लेते हैं। इन सभी के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। आशा करते हैं कि आप The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi की इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ेंगे।
ये भी जानें :- County Ground Bristol Pitch Report in Hindi
The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi Highlights
स्टेडियम का नाम | The Village Dublin Stadium, Dublin |
पोस्ट का प्रकार | The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi |
किस देश में है | आयरलैंड |
लोगों की बैठने की क्षमता | 11,500 |
स्टेडियम की स्थापना | सन 2013 |
The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi | Malhide Cricket Club Stadium Pitch Report
The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi: अगर हम द विलेज डबलिन क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है बल्लेबाजों के लिए यह एक अच्छी पिच मानी जा सकती है क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाज काफी शानदार तरीके से खेलते हैं और रन बनाते हैं।
लेकिन यहां पर स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिल सकती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ते जाएगा तो बल्लेबाजों को रन बनाने में और भी ज्यादा आसानी होती जाएगी इस मैदान पर टीमों के ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हैं।
The Village Dublin Stadium Pitch Batting or Bowling
The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi: हम आपको कि द विलेज डबलिन के इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को कैसे मदद मिलती है इसके बारे में जानकारी देने वाले है उम्मीद करेंगे कि आप नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से समझेंगे।
बल्लेबाजी (Batting): डबलिन के इस मैदान पर बल्लेबाजी की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए एक फ्रेंडली पिच मानी जाती हैं। लेकिन यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजों को थोड़ा संभल कर खेलना होगा क्योंकि उस दौरान स्पिन गेंदबाजों को भी बेहतरीन मदद मिल सकती है। इसीलिए इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं।
गेंदबाजी (Bowling): डबलिन के इस मैदान पर गेंदबाजी की बात की जाए तो इस पिच पर गेंदबाजों को बहुत ही कम मदद मिलती है। लेकिन शुरुआती ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को यहां पर थोड़ी मदद मिल सकती है और वह विकेट भी निकाल सकते हैं।
The Village Dublin Stadium Toss Factor
The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi: द विलेज डबलिन स्टेडियम पर टॉस जीतने वाली ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती हैं क्योंकि इस मैदान पर सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतना थोडा आसान है और इस मैदान पर खेले गए ज्यादातर मुकाबले सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
The Village Dublin Stadium ODI Records
The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi: डबलिन के इस मैदान पर अभी तक कुल 19 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 08 मुकाबले जीते हैं तो वहीं, दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मुकाबले जीते हैं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 272 रनों का है।
कुल वनडे मैच | कुल 19 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 08 मैच |
दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए जीत | 11 मैच |
पहली पारी का औसत स्कोर | 272 रन |
इस मैदान पर बना सबसे बड़ा स्कोर | 377 रन |
इस मैदान पर बना सबसे छोटा स्कोर | 82 रन |
The Village Dublin Stadium T20 Records
The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi: डबलिन के इस मैदान पर अभी तक कुल 16 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं और दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं और इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रनों का है।
कुल टी-20 मैच | कुल 16 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 07 मैच |
दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए जीत | 09 मैच |
पहली पारी का औसत स्कोर | 163 रन |
इस मैदान पर बना सबसे बड़ा स्कोर | 252 रन |
इस मैदान पर बना सबसे छोटा स्कोर | 70 रन |
निष्कर्ष :-
आज की यह पोस्ट विशेष तौर पर सभी क्रिकेट फैंस के लिए थी। जितने भी क्रिकेट फैंस द विलेज डबलिन क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते थे। तो आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs- The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi
द विलेज डबलिन क्रिकेट स्टेडियम किस देश में है?
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि द विलेज डबलिन के किसी सिद्धांत किस देश में है तो आपको बता दें कि यह स्टेडियम आयरलैंड में है।
द विलेज डबलिन स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता कितनी है?
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि थे विलेज डबलिन स्टेडियम में कितने दर्शकों की बैठने की क्षमता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेडियम में 15000 से अधिक दर्शकों की बैठने की क्षमता है।
द विलेज डबलिन स्टेडियम की शुरुआत कब हुई थी?
अगर हम बात करें द विलेज डबलिन स्टेडियम की शुरुआत की इस स्टेडियम की शुरुआत सन 2013 में हुई थी।