ODI Me Sabse Pahla Satak Banane Wala Khiladi Kaun Hai | वनडे में सबसे पहला शतक

ODI Me Sabse Pahla Satak Banane Wala Khiladi Kaun Hai: दोस्तों, आप सभी क्रिकेट फैंस का स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट पर दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि ODI Me Sabse Pahla Satak Banane Wala Khiladi Kaun Hai तो आप सही पोस्ट पर आए हैं आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

आपको बता दें की वनडे (ODI) मतलब एकदिवसीय मुकाबला होता है जिसमें एक टीम की तरफ से 50 ओवर कराएं जाते हैं और एक गेंदबाज अधिकतम 10 ओवर करा सकता है आज की यह पोस्ट विशेष तौर पर उन क्रिकेट फैंस के लिए है।

जो क्रिकेट प्रेमी यह जानना चाहते हैं कि ODI Me Sabse Pahla Satak Banane Wala Khiladi Kaun Hai तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आपसे बस यही उम्मीद करेंगे कि आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ेंगे।

यह भी जानिए :- ODI Me Sabse Jyada Satak Lagane Wala Ballebaaz kaun hai

ODI Me Sabse Pahla Satak Banane Wala Khiladi Kaun Hai Overview

मैच का प्रकारएकदिवसीय (ODI)
लेख का नामODI Me Sabse Pahla Satak Banane Wala Khiladi Kaun Hai
कुल ओवर50 ओवर
सबसे पहला शतक बनाने वाला खिलाड़ीक्रिकेटर डैनिश एमिस
किस देश के खिलाड़ी ने सबसे पहले शतक बनायाइंग्लैंड (ENG)
तारीख14 अगस्त 1972

ODI Me Sabse Pahla Satak Banane Wala Khiladi Kaun Hai | एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले शतक बनाने वाला खिलाड़ी

ODI Me Sabse Pahle Satak Banane Wala Khiladi Kaun Sa Hai: दोस्तों, अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है। कि एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे पहला शतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन सा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहला शतक क्रिकेटर डैनिश एमिस ने बनाया था जोकि इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं।

इंग्लैंड के क्रिकेटर डैनिश एमिस ने एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे पहला शतक लगाया था। डैनिश एमिस ने अपना पहला एकदिवसीय शतक 14 अगस्त 1972 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। जिसमें डैनिश एमिस ने 103 रनों की पारी खेलते हुए इतिहास रचा था।

Oneday Match Kitne Over Ka Hota

ODI Me Sabse Pahle Satak Banane Wala Khiladi Kaun Sa Hai: दोस्तों, क्रिकेट को दुनिया भर में एक तोहार की तरह मनाया जाता है। क्रिकेट में कई फॉर्मेट होते हैं जिसमें मुख्य रूप टेस्ट, वनडे, और टी20 शामिल हैं लेकिन कुछ लोगों को यह नहीं पता होता कि टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबलो में क्या अंतर होता है अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि वनडे मैच में कितने ओवर होते हैं।

अगर आपको नहीं पता की वनडे मैच में कितने ओवर होते हैं तो आपको बता दें कि वनडे मैच में 50 ओवर होते हैं अगर विस्तार रूप से बताएं तो वनडे मैच में एक टीम 50 ओवर खेलती है और इसके बाद दूसरी टीम भी 50 ओवर खेलती है इस प्रकार इस मुकाबले में कुल 100 ओवर दोनों टीमों की तरफ से कराए जाते हैं।

ODI Me Pahla Satak Kab Bana Tha | Oneday mein pahla Satak kab laga tha

ODI Me Sabse Pahle Satak Banane Wala Khiladi Kaun Sa Hai: दोस्तों, क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट को सबसे चर्चित मुकाबला कहा जाता है क्योंकि यह दिन और रात का खेल होता है और इसमें दोनों टीमों की तरफ से 100 ओवर फेंकी जाते हैं। अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि वनडे मैच में पहला शतक कब बनाया गया था।

तो आप सभी को बता दे की वनडे क्रिकेट में सबसे पहला शतक सन 1972 में लगाया गया था। 14 अगस्त 1972 में इंग्लैंड के बल्लेबाज डैनिश एमिस ने यह कारनामा किया था। इंग्लैंड के डैनिश एमिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 103 रनों की लंबी पारी खेली थी और यह रिकॉर्ड अपने नाम करा था।

सारांश :-

आज का यह लेख सभी क्रिकेट प्रेमी के लिए था जितने भी क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल आ रहा था। कि ODI Me Sabse Pahla Satak Banane Wala Khiladi Kaun Hai तो इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है। इस जानकारी से आप यह जान पाए होंगे की वनडे मैच में सबसे पहला शतक किस खिलाड़ी ने लगाया था और यह खिलाड़ी किस देश का था।

दोस्तों आशा करेंगे कि हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

वनडे में सबसे पहला शतक बनाने वाला खिलाड़ी कौन सा है?

अगर हम बात करें वनडे में सबसे पहले शतक लगाने वाले खिलाड़ी की तो क्रिकेटर डैनिश एमिस ने एक दिवसीय मैच में सबसे पहला शतक जड़ा था।

एकदिवसीय मैच में सबसे पहले शतक किस देश के खिलाड़ी ने लगाया था?

अगर हम बात करें एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले शतक किस देश के खिलाड़ी ने लगाया था। तो यह कारनामा इंग्लैंड के क्रिकेटर डैनिश एमिस ने किया था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी।

एकदिवसीय में सबसे पहला शतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन है?

एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे पहला शतक लगाने वाला खिलाड़ी इंग्लैंड के डैनिश एमिस है। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन बनाए थे।

एकदिवसीय में सबसे पहला शतक कौन से साल में लगाया गया था?

अगर हम बात करें कि एक दिवसीय में सबसे पहला शतक कौन से साल में लगाया गया था। तो आपको बता दें कि 14 अगस्त 1972 में इंग्लैंड के खिलाड़ी डैनिश एमिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन बनाकर यह इतिहास रचा था।

Leave a Comment